नाहन: श्री रेणुका जी निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोरग ग्राम पंचायत व्योंग टटवा में आगामी 8 नवंबर 2020 को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे.
जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतें जिनमें बडोल, टिक्करी डसाकना, दियूरी खंडहाह, गेहल, भलोना, सताहन, सांगना, चाड़ना, शिवपुर, भवाई और व्योंग टटवा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है.
इस मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा. डीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से लोगों की शिकायतों का मौके पर एवं समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रम योजनाओं की संपूर्ण जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच व ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनता की मांग अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है. डीसी ने संबंधित क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरग में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाएं.