नाहन: अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से नाहन विधायक क्षेत्र से चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पार्टी कई समर्थकों के साथ सुनील शर्मा नारेबाजी के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान सुनील शर्मा ने जहां प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया, तो वहीं कांग्रेस व बीजेपी पर भी जमकर तीखा जुबानी हमला किया. उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस को कौरवों व रावण की सेना करार दिया.
मीडिया से बात करते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र से (Sunil Sharma filed nomination in nahan) आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एवं अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए दावा किया कि इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बारी-बारी से 5-5 साल बीजेपी व कांग्रेस का राजनीतिक गुंडागर्दी चल रहा है, जिन्होंने आम आदमी, कर्मचारी, बुजुर्ग, महिलाओं व युवाओं सभी को सताया है. साथ ही धोखा किया है, लेकिन अब बीजेपी व कांग्रेस दोनों का ही अंत आने वाला है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को शायद यह नहीं पता कि पांडव केवल पांच थे. जबकि कौरव पूरे 100 थे. फिर भी विजय पांडवों की हुई थी. ठीक उसी तरह यहां भी आम आदमी पार्टी पांडवों व राम की सेना है. मुट्ठी भर राम की सेना ने रावण की लंका को भी ढहा दिया था. लिहाजा आम आदमी पार्टी प्रदेश में कांग्रेस व बीजेपी की लंका को ढहाने वाली है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश व देश बनाने को लेकर पड़ेगा. उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
बता दें कि नाहन विधायक क्षेत्र से सुनील शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल व कांग्रेस उम्मीदवार अजय सोलंकी को चुनौती देंगे. सुनील की कुछ माह पहले ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी के भीतर एंट्री हुई थी. सुनील शर्मा अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक है और कई बार देश व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमका आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: क्या ससुर लगा पाएगा हैट्रिक या दामाद खिला देगा कमल, सोलन सीट पर जबरदस्त होगा मुकाबला