नाहन: जिला सिरमौर के डीसी आरके परूथी ने शनिवार को नाहन से 4 किलोमीटर दूर स्थित माता बालासुंदरी गौसदन का जायजा लिया. गौसदन के विकास को लेकर डीसी सिरमौर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की और कई निर्देश जारी किए. उन्होंने गौसदन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की बात कही.
डीसी सिरमौर आरके परूथी ने कहा कि माता बालासुंदरी गौसदन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. गौसदन में मिनी हर्बल गार्डन बनाने के लिए औषधीय पौधे रोपे जाएंगे. उन्होंने कहा कि गौसदन को अपने पैरों पर खड़ा करने और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए गौसदन में गोबर के उपले, गोबर ब्रिक्स (ईंटें) व गोबर से गमले भी तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री का किसानों को सुझाव, रासायनिक की बजाय प्राकृतिक खेती को अपनाएं
परूथी ने बताया कि गौसदन में गौ अर्क बनाने का काम भी शुरू किया जाएगा. इसके अलावा यहां एक ट्रेनिंग सेंटर खोलने के बारे भी चर्चा की गई. डीसी ने कहा कि ये गौसदन एक टूरिस्ट प्लेस बने, इसके लिए यहां पर एक एक्यूप्रेशर ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. साथ ही लोगों को गाय को पालने के बारे में जानकारी दी जाएगी.
गौरतलब है कि माता बाला सुंदरी गौसदन में बेसहारा पशुधन को रखा गया है. यहां पर बेकार समझ आवारा छोड़ी गई गायों को सहारा दिया गया है, जोकि इलाज के बाद दुधारू बन चुकी हैं. वर्तमान में गौसदन में करीब 70 गाय हैं. गौ संरक्षण की दिशा में जहां माता बालासुंदरी गौसदन पिछले कई वर्षो से प्रयासरत है, वहीं डीसी सिरमौर द्वारा दिए गए सुझावों पर अगर काम शुरू होता है, तो निसंदेह ये स्थल पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-कुल्लू के पिरडी में 2 स्कूटी की आपस में टक्कर, 3 घायल