ETV Bharat / state

नाहन में मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने फहराया तिरंगा

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी की.

independence day in nahan
नाहन में स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:18 PM IST

नाहन: पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ध्वजारोहण किया.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली. कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर इस बार परेड में केवल पुलिस व होम गार्ड जवानों ने ही हिस्सा लिया. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया. इसके साथ डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर लोगों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सहित जिला वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सब भारत वासियों के लिए गौरवमयी होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन एक लंबे संघर्ष के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी. स्वतंत्रता दिवस का यह अवसर उन सब देश भक्तों व स्वतंत्रता सैनानियों को स्मरण करने का भी दिन है, जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचलवासियों ने भी बढ़कर चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी अहम भूमिका निभाई है. इनमें स्थानीय गोलीकांड, प्रजामंडल और पझौता आंदोलन इस संग्राम के सशक्त उदाहरण हैं.

इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को भी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा

नाहन: पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ध्वजारोहण किया.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली. कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर इस बार परेड में केवल पुलिस व होम गार्ड जवानों ने ही हिस्सा लिया. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया. इसके साथ डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर लोगों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सहित जिला वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सब भारत वासियों के लिए गौरवमयी होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन एक लंबे संघर्ष के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी. स्वतंत्रता दिवस का यह अवसर उन सब देश भक्तों व स्वतंत्रता सैनानियों को स्मरण करने का भी दिन है, जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचलवासियों ने भी बढ़कर चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी अहम भूमिका निभाई है. इनमें स्थानीय गोलीकांड, प्रजामंडल और पझौता आंदोलन इस संग्राम के सशक्त उदाहरण हैं.

इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को भी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.