नाहन: सतौन-रेणुका मार्ग अब नवरात्रों में बंद नहीं रहेगा. नवरात्रों में पीडब्ल्यूडी विभाग अब दिन रात एक कर इस सड़क को खोलने के लिए तैयार रहेगा. विभाग की मशीनरी सड़क से मलबा हटाने के लिए दिन-रात तैनात रहेंगी. सड़क मार्ग के बहाल रहने से रेणुका जी जाने वाले श्रद्धालुओं और क्षेत्र के लोगों को इससे राहत मिलेगी.
बता दें कि सतौन-रेणुका मार्ग जगह-जगह भारी भूस्खलन के कारण अक्सर आवाजाही के लिए बंद रहता है. सड़क मार्ग बंद होने के कारण रेणुका जी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को कई बार आधे रास्ते से ही वापिस लौटना पड़ता है. सतौन-रेणुका सड़क मार्ग 8 पंचायतों की लाइफ लाइन है. बारिश होने से साठ साल पुराना सड़क मार्ग मलबा गिरने से बंद हो जाता है. सड़क मार्ग बंद होने से गाड़ियों की आवाजाही बंद हो जाती है.
सड़क बंद होने से लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ता है. स्कूली बच्चे भी अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल ही इस मार्ग पर सफर करने को मजबूर हैं. बारिश थमने के बाद ही विभाग की मशीनें हल्के वाहनों के लिए सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल करती हैं, लेकिन वड़े वाहनों और 108 एंबुलेंस की आवाजाही के लिए सड़क को बहाल करने के लिए लगभग 2 दिन का समय लग जाता था. ऐसे में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी परेशानी होती थी.
ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या को देखते हुए सतौन-रेणुका सड़क मार्ग की खबर को प्रमुखता से विभाग के सामने रखा था. ईटीवी भारत की खबर का ये असर हुआ कि विभाग ने अधिकारियों को सड़क मार्ग फौरन बहाल करने के आदेश दिए हैं.
पीडब्ल्यूडी विभाग के उपमंडल अधिकारी ने बताया कि विभाग रेणुका मार्ग को बंद नहीं होने देगा. बारिश होने पर तुरंत मशीनों से सड़क खुलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि नवरात्रों में मां रेणुका के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.