पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा में संतरे के फल की बंपर पैदावार होती थी, लेकिन इस बार फसल पर मौसम और प्रदूषण की मार पड़ रही है. स्थानीय बागवानों का कहना है कि प्रदूषण और मौसम में हो रहे बदलाव के कारण संतरे और किन्नू का साइज सही नहीं आ पाया है. जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बागवानों की माने तो बाजार में संतरे 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं, लेकिन ठेकेदार बागवानों से फलों को ₹10 प्रति किलो के हिसाब से खरीद जा रहा है. जिससे उन्हें किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बागवानों का कहना है कि सरकार एवं प्रशासन की तरफ से फसल के कम होने के कारणों को लेकर किसी तरीके की रिसर्च नहीं की जा रही है.
माजरा निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से इस बागवानी को कर रहे हैं. उनके मुताबिन पहले सही मौसम के चलते अच्छी संतरे की पैदावार होती थी, लेकिन जिस तरीके से मौसम में बदलाव हो रहा है उसका बुरा असर फसलों पर भी पड़ रहा है.
प्रेम सिंह के मुताबिक पहले अच्छी पैदावार होने पर पहले एक संतरे व किन्नू का साइज 50 से 70 ग्राम था, लेकिन अब वह 20-30 ग्राम तक सीमित रह गया है. उन्होंने सरकार से इस संबंध में रिसर्च सेंटर की मदद से इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है.
ये भी पढ़े: तेबन में बढ़ी BP और शुगर से ग्रसित लोगों की संख्या, स्वास्थ्य जांच शिविर में खुलासा