नाहन: प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी 72 दिनों के बाद हिमाचल की लाइफ लाइन माने जाने वाली एचआरटीसी की बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई. हालांकि पहले दिन बसों की संख्या काफी कम रही, लेकिन सवारियां भी बहुत कम ही नजर आई. एचआरटीसी नाहन डिपो ने सोमवार को करीब 50 से 60 रूटों पर बसें भेजी.
सोमवार से 60% सवारियों को बैठाकर बसें चलना शुरू हो चुकी हैं. जिला सिरमौर के लगभग सभी रूटों पर बसें भेजी गई. बसों के संचालन को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है. चालकों व परिचालकों को फेस मास्क, शील्ड, व ग्लव्स इत्यादि मुहैया करवाए गए हैं. साथ ही बस रवाना करने से पहले नाहन बस स्टैंड में एचआरटीसी कर्मियों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
नाहन बस स्टैंड के अड्डे प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि सोमवार से बसों का संचालन शुरू हो गया है. शाम तक करीब 50 से 60 रूट कवर हो जाएंगे. चालकों व परिचालकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है. साथ ही 60% सवारियों के साथ ही बसें चलाई जा रही हैं. बसों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने सभी यात्रियों से सहयोग की भी अपील की है.
क्या कहना है एचआरटीसी चालक का
वहीं एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों के कहना था कि निगम की ओर से उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें मास्क फेस शील्ड, ग्लब्स, सैनिटाइजर आदि प्रदान किए गए हैं. लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वह एक बार फिर तैयार हैं. लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने के बारे जागरूक कर रहे हैं.
बता दें कि नाहन डिपो की ओर से फिलहाल एचआरटीसी के बसों को सिरमौर सहित नजदीक के जिलों तक के लिए ही चलाया जा रहा है. लॉन्ग रूट फिलहाल बंद रहेंगे. बसें चलने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है.