ETV Bharat / state

SPECIAL: पांवटा में गंगा जमुनी लक्ष्मण रेखा, आज इंसा को मोहब्बत की जरूरत है.... - hindu and muslim youth aware to villagers

सात संदूकों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें ...आज इंसा को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत .....मशहूर शायर बशीर बद्र की यह पंक्तियां पांवटा साहिब के ऊपरभगांणी गांव की अनेकता में एकता की इस दौर में तस्वीर देखकर यूं ही बरबस मुंह से फिसल रही है.

Laxman Rekha outside the houses pulled down by the youth group in Paonta
गंगा जमुनी लक्ष्मण रेखा
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 4:49 PM IST

पांवटा साहिब: सात संदूकों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें ...आज इंसा को को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत..... मशहूर शायर बशीर बद्र की यह पंक्तियां पांवटा साहिब के ऊपरभगानी गांव की अनेकता में एकता की इस दौर में तस्वीर देखकर यूं ही बरबस मुंह से निकल रही है. कोरोना हारेगा देश जीतेगा इस सपने को साकार करने के लिए मुस्लिम बहुल गांव ऊपर भंगाणी के नवयुवक मंडल के हिंदू और मुस्लिम एक साथ मिलकर जंग लड़ रहे हैं. युवाओं ने लोगों के घरों के बाहर लक्ष्मण रेखाएं खींच दीं है.

इस महामारी से युद्द जीतने के लिए यह किसी बड़े हथियार से कम नहीं है. पांवटा साहिब से मात्र 25 किलोमीटर दूर भंगाणी के युवाओं ने लॉकडाउन-2 के बाद जैसे ही कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता देखा. युवाओं ने घरों के बाहर लक्ष्मणरेखा खींचना शुरु कर दिया. सभी घरों में यह संदेश देकर बताया भी गया घरों से बाहर न निकले. हर तरह की सुविधा घरों के अंदर पहुंचाई जाएगी. अगर आवश्यक काम हो तो एक सदस्य घर से निकले.

वीडियो

बुजुर्ग तारो ने बताया हम लक्ष्मण रेखा का पालन कर रहे हैं और सुरक्षित हैं. एक सदस्य ही घर से बाहर निकलता है. हम परिवार के अलावा किसी से नहीं मिलते. स्कूली छात्रों का कहना है कि घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा का पालन कर रहे हैं. घर के अंदर एक्सरसाइज करते हैं.. वीडियो गेम खेल कर या पढ़ाई करके अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.

एक युवक ने बताया करोना वायरस के प्रकोप और सावधानियां अपने घर वालों को भी बता रहे हैं. किसानों की गेहूं पककर तैयार है. नवयुवक मंडल के सदस्य गेहूं कटाई में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते किसानों का साथ दे रहे हैं. नवयुवक मंडल के सदस्य मोहम्मद अली ने कहा कि कोरोना हमारे जिला में कोरोना 50% हार चुका है. कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए हमे थोड़ी सी और मेहनत करनी पड़ेगी सभी शहर और गांवों को करनी पड़ेगी.

गांव में करीब 80 परिवार हैं. यह-गांव कोरोना संकटकाल में अनेकता में एकता की मिसाल पेश कर रहा है. हिंदू-मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने मिलकर नवयुवक मंडल का गठन किया है. हमेशा जहां-जरूरत होती है यह नवयुवक मंडल काम करके सहयोग करता है.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: हिमाचल में लाइफ लाइन का काम कर रही एंबुलेंस सेवा, लॉकडाउन के दौरान बनी जीवनदायिनी

पांवटा साहिब: सात संदूकों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें ...आज इंसा को को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत..... मशहूर शायर बशीर बद्र की यह पंक्तियां पांवटा साहिब के ऊपरभगानी गांव की अनेकता में एकता की इस दौर में तस्वीर देखकर यूं ही बरबस मुंह से निकल रही है. कोरोना हारेगा देश जीतेगा इस सपने को साकार करने के लिए मुस्लिम बहुल गांव ऊपर भंगाणी के नवयुवक मंडल के हिंदू और मुस्लिम एक साथ मिलकर जंग लड़ रहे हैं. युवाओं ने लोगों के घरों के बाहर लक्ष्मण रेखाएं खींच दीं है.

इस महामारी से युद्द जीतने के लिए यह किसी बड़े हथियार से कम नहीं है. पांवटा साहिब से मात्र 25 किलोमीटर दूर भंगाणी के युवाओं ने लॉकडाउन-2 के बाद जैसे ही कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता देखा. युवाओं ने घरों के बाहर लक्ष्मणरेखा खींचना शुरु कर दिया. सभी घरों में यह संदेश देकर बताया भी गया घरों से बाहर न निकले. हर तरह की सुविधा घरों के अंदर पहुंचाई जाएगी. अगर आवश्यक काम हो तो एक सदस्य घर से निकले.

वीडियो

बुजुर्ग तारो ने बताया हम लक्ष्मण रेखा का पालन कर रहे हैं और सुरक्षित हैं. एक सदस्य ही घर से बाहर निकलता है. हम परिवार के अलावा किसी से नहीं मिलते. स्कूली छात्रों का कहना है कि घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा का पालन कर रहे हैं. घर के अंदर एक्सरसाइज करते हैं.. वीडियो गेम खेल कर या पढ़ाई करके अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.

एक युवक ने बताया करोना वायरस के प्रकोप और सावधानियां अपने घर वालों को भी बता रहे हैं. किसानों की गेहूं पककर तैयार है. नवयुवक मंडल के सदस्य गेहूं कटाई में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते किसानों का साथ दे रहे हैं. नवयुवक मंडल के सदस्य मोहम्मद अली ने कहा कि कोरोना हमारे जिला में कोरोना 50% हार चुका है. कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए हमे थोड़ी सी और मेहनत करनी पड़ेगी सभी शहर और गांवों को करनी पड़ेगी.

गांव में करीब 80 परिवार हैं. यह-गांव कोरोना संकटकाल में अनेकता में एकता की मिसाल पेश कर रहा है. हिंदू-मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने मिलकर नवयुवक मंडल का गठन किया है. हमेशा जहां-जरूरत होती है यह नवयुवक मंडल काम करके सहयोग करता है.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: हिमाचल में लाइफ लाइन का काम कर रही एंबुलेंस सेवा, लॉकडाउन के दौरान बनी जीवनदायिनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.