नाहन: हिमाचल के सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले धावक सुनील शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने रविवार को देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर रन फॉर डिसेबल सोल्जर्स मैराथन की दौड़ पूरी की, जो कि मुबंई से शुरु की गई थी.
बता दें कि दौड़ की टैग लाइन 'रन फॉर डिसेबल सोल्जर्स' रखी गई थी. सुनील शर्मा ने 29 दिनों में मुंबई से दिल्ली तक की दूरी तय की. अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा के साथ कुमार अजवानी ने भी मुंबई से दिल्ली तक करीब 1500 किलोमीटर की का सफर मैराथन में दौड़ कर पूरा साथ दिया.
इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य सेना में चोटिल व दिव्यांग सैनिकों के लिए धनराशि एकत्रित करना था. रन फॉर डिसेबल सोल्जर्स के तहत सुनील ने अपनी टीम के साथ सैनिकों के लिए करीब 20 लाख रुपये की राशि एकत्रित की.
सुनील की टीम ने रविवार सुबह गुरुग्राम के समीप से अंतिम चरण की दौड़ शुरू की थी. यह मैराथन महाराष्ट्र, दमन और दीव, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा से होते हुए रविवार को दिल्ली में इंडिया गेट पर संपन्न हुई. इस मैराथन में मुंबई के उद्योगपति के कुमार अजवानी ने भी दौड़ को पूरा किया. अजवानी का मुंबई में फाईनेंस का बिजनेस है.
धावक सुनील शर्मा ने कहा कि अगर हर एक भारतीय हर महीने अपने बैंक खाते से जवानों को एक रुपया भी दें, तो शहादत व घायल जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद की कोई कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के दिव्यांग सैनिकों को समर्पित मैराथन को पूरा करने के बाद वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
ये बी पढ़ें: पांवटा साहिब के इस गांव में जल संकट, लोगों ने विभाग की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल