नाहन: देवभूमि हिमाचल भी बढ़ते नशे से अछूती नहीं रही है. लिहाजा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हिमाचल सरकार गंभीर दिखाई दे रही है. सरकार ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है.
सरकार के इसी विशेष अभियान के मद्देनजर नहान में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई. इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें अभियान को लेकर गंभीरता से काम करने के लिए डीसी ने उचित दिशा निर्देश जारी किए.
डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि बढ़ते नशे को देखते हुए सरकार ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. अभियान को लेकर की बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आखिर कैसे इस अभियान को चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान से महिला मंडल नवयुवक मंडल और पंचायतों को जोड़ा जाएगा ताकि जमीनी स्तर पर अभियान का मकसद सफल हो सके.