ETV Bharat / state

Himachal Day 2023: नाहन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया ध्वजारोहण - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Himachal Day 2023: आज प्रदेश भर में हर जिले में हिमाचल दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नाहन के चौगान मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Day 2023
हिमाचल दिवस पर नाहन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए.
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 4:32 PM IST

हिमाचल दिवस पर नाहन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री संबोधित करते हुए.

नाहन: सिरमौर जिले के नाहन में 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की. चौगान मैदान में हुए जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर उप मुख्यमंत्री ने पुलिस, होमगार्ड सहित 9 टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

चौगान मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सहित जिलावासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अप्रैल के दिन इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन रहा है, क्योंकि आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया था. उन्होंने कहा कि इस छोटे से प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है और देश के अन्य राज्यों के लिए हिमाचल एक आदर्श राज्य के रूप में बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आर्शीवाद से प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा मिला.

Himachal Day 2023
हिमाचल दिवस पर नाहन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए.

उप मुख्यमंत्री में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार को नमन करते हुए कहा कि सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. परमार ने इस प्रदेश की विशेष पहचान और अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अथक प्रयास करने के साथ-साथ हिमाचल की आवाज बुलंद रखी. उन्होंने कहा कि डॉ परमार इसी धरती से संबंध रखते थे, इसलिए यहां का यह कार्यक्रम बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. लंबे अरसे तक प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह ने प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया और आज यह राज्य अपनी प्रगति की नई इबारत लिख रहा है. उन्होंने इसके लिए प्रदेशवासियों के भी आभार व्यक्त किया. अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता से किए गए वायदों और गारंटियों को सरकार हर हाल में पूरा करेगी.

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी, डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम सहित गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

Read Also- Himachal Day 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने दी हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं, पढ़िए सभी दिग्गजों के बधाई संदेश

हिमाचल दिवस पर नाहन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री संबोधित करते हुए.

नाहन: सिरमौर जिले के नाहन में 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की. चौगान मैदान में हुए जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर उप मुख्यमंत्री ने पुलिस, होमगार्ड सहित 9 टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

चौगान मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सहित जिलावासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अप्रैल के दिन इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन रहा है, क्योंकि आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया था. उन्होंने कहा कि इस छोटे से प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है और देश के अन्य राज्यों के लिए हिमाचल एक आदर्श राज्य के रूप में बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आर्शीवाद से प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा मिला.

Himachal Day 2023
हिमाचल दिवस पर नाहन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए.

उप मुख्यमंत्री में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार को नमन करते हुए कहा कि सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. परमार ने इस प्रदेश की विशेष पहचान और अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अथक प्रयास करने के साथ-साथ हिमाचल की आवाज बुलंद रखी. उन्होंने कहा कि डॉ परमार इसी धरती से संबंध रखते थे, इसलिए यहां का यह कार्यक्रम बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. लंबे अरसे तक प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह ने प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया और आज यह राज्य अपनी प्रगति की नई इबारत लिख रहा है. उन्होंने इसके लिए प्रदेशवासियों के भी आभार व्यक्त किया. अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता से किए गए वायदों और गारंटियों को सरकार हर हाल में पूरा करेगी.

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी, डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम सहित गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

Read Also- Himachal Day 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने दी हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं, पढ़िए सभी दिग्गजों के बधाई संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.