नाहन: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पर किए गए ट्वीट पर हिमाचल में भी राजनीति गर्माने लगी है. हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेता लगातार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर बयानबाजी कर रहे हैं, जोकि केवल और केवल विपक्ष की हताशा को बयां कर रहा है. अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस व वहां के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान अशोभनीय है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
यह बयान कांग्रेस की हताशा को दर्शाते हैं
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और जेपी नड्डा उसका अध्यक्ष हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का इस तरह का ट्वीट आना और जिस तरह से बयान आ रहे हैं, यह कांग्रेस पार्टी की हताशा को दर्शाते हैं.
राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसी भी जिस तरह से जगत प्रकाश नड्डा के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जोकि कांग्रेस पार्टी की निराशा और हताशा को दर्शाता है. जगत प्रकाश नड्डा के खिलाफ जो लगातार बयानबाजी हो रही है, उसकी जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है.
जेपी नड्डा के नाम पर ट्विटर वॉर जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर ट्विटर वॉर जारी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश भाजपा ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट की कड़े शब्दों में आलोचना की है.
पढ़ें: 'कौन है नड्डा' पर बोले मंत्री सुरेश भारद्वाज, राहुल गांधी पर ही अटकी है कांग्रेस की गाड़ी