नाहनः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान नाहन के चौगान मैदान में लगाई गई सब्जी-फल की दुकानों का जायजा लिया.
इस दौरान बिंदल ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर कोरोना वायरस के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित कर रही है, लेकिन संगठन स्तर पर भी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है कि निर्धन व जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता की जा सके.
मीडिया से बातचीत करते हुए बिंदल ने कहा कि हिमाचल के लोग भोजन के बिना न रहे इस दिशा में जहां सरकार प्रयास कर रही है, वहीं भाजपा ने एक टीम का गठन भी किया है, ताकि अभावग्रस्त व निर्धन परिवारों की सहायता की जा सके.
बिंदल ने बताया कि प्रदेश स्तर पर लगभग 25000 दानदाताओं की सूचियां पहुंच चुकी है, जो एक-एक कीट दान में देंगे. एक कीट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक होगा.
यह किट पार्टी के कार्यकर्ता केवल उन्हीं को देंगे, जिन्हें वह जरूरतमंद समझते हुए सूचीबद्ध करेंगे. बिंदल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले तीन-चार दिनों में लगभग 40 हजार किट प्रदेश में जरूरतमंद लोगों को बांटने का काम किया जाएगा.
इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों से एक बार फिर आह्वान किया कि वह सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पूरी पालना करें, जिससे कोरोना कि इस लड़ाई को हर हाल में जीता जा सके.
पढ़ेंः बेटे की तेहरवीं पर भोज की जगह बांटे मास्क, असमय हुई थी गुमान सिंह के जवान बेटे की मौत