पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में भारी हिमपात के चलते पांवटा-शिलाई एनएच-707 पर भूस्खलन की घटना हुई है. भारी भूस्खलन के चलते सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. लैंडस्लाइड होने से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने इस संबंध में नेशनल डिवीजन के अधिकारी को सूचना दी. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से मार्ग को खोलने का प्रयास किया गया. भूस्खलन होने से एक ओर जहां राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे हुए हैं.
वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि राजवन व शिलाई पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पहाड़ी इलाकों में पहुंचे सैलानियों का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.