ETV Bharat / state

संगड़ाह की 5 पंचायतों में ओलावृष्टि से सेब उत्पादकों को भारी नुकसान, प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट

संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार के साथ लगती ग्राम पंचायत भवाही, गेहल, डसाकना, दिउड़ी-खड़ाह व बयोंग में सोमवार को भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को काफी क्षति पहुंची है. संगड़ाह के एसडीएम विक्रम नेगी ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट नायब तहसीलदार हरिपुरधार से मांगी है. वहीं, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शाम ने प्रशासन व राजस्व अधिकारियों से इलाके में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया है.

heavy-damage-to-apple-growers-due-to-hailstorm-in-5-panchayats-of-sangrah
heavy-damage-to-apple-growers-due-to-hailstorm-in-5-panchayats-of-sangrah
author img

By

Published : May 31, 2021, 7:44 PM IST

नाहनः संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार के साथ लगती ग्राम पंचायत भवाही, गेहल, डसाकना, दिउड़ी-खड़ाह व बयोंग में सोमवार को भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को काफी क्षति पहुंची है. संगड़ाह के एसडीएम विक्रम नेगी ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट नायब तहसीलदार हरिपुरधार से मांगी है.

दरअसल दोपहर 2 से 3 बजे तक हुई ओलावृष्टि से जहां सेब की फसल 50 फीसदी तक झड़ गई, वहीं खुमानी, पलम व आड़ू आदि स्टोन फ्रूट्स को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इन दिनों खेतों में मौजूद आलू व फ्रासबीन की फसल भी ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है.

वीडियो.

प्रशासन व राजस्व अधिकारियों करेंगे रिपोर्ट तैयार

वहीं, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शाम ने प्रशासन व राजस्व अधिकारियों से इलाके में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन से ओलावृष्टि से प्रभावित किसान व बागवानों की यथासंभव आर्थिक मदद व फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने की भी अपील की.

वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्र के किसानों के अनुसार गत माह से कृषि विकास खंड संगड़ाह के विभिन्न हिस्सों में 3 बार ओलावृष्टि हो चुकी है, जिससे किसान व बागवानों को कोरोना काल में लाखों का नुकसान पहुंचा है. लिहाजा किसानों व बागवानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण

नाहनः संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार के साथ लगती ग्राम पंचायत भवाही, गेहल, डसाकना, दिउड़ी-खड़ाह व बयोंग में सोमवार को भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को काफी क्षति पहुंची है. संगड़ाह के एसडीएम विक्रम नेगी ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट नायब तहसीलदार हरिपुरधार से मांगी है.

दरअसल दोपहर 2 से 3 बजे तक हुई ओलावृष्टि से जहां सेब की फसल 50 फीसदी तक झड़ गई, वहीं खुमानी, पलम व आड़ू आदि स्टोन फ्रूट्स को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इन दिनों खेतों में मौजूद आलू व फ्रासबीन की फसल भी ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है.

वीडियो.

प्रशासन व राजस्व अधिकारियों करेंगे रिपोर्ट तैयार

वहीं, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शाम ने प्रशासन व राजस्व अधिकारियों से इलाके में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन से ओलावृष्टि से प्रभावित किसान व बागवानों की यथासंभव आर्थिक मदद व फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने की भी अपील की.

वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्र के किसानों के अनुसार गत माह से कृषि विकास खंड संगड़ाह के विभिन्न हिस्सों में 3 बार ओलावृष्टि हो चुकी है, जिससे किसान व बागवानों को कोरोना काल में लाखों का नुकसान पहुंचा है. लिहाजा किसानों व बागवानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.