पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तारुवाला इलाके में स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन की लापरवाही तो है ही, ग्रामीणों की तरफ से भी क्षेत्र में कूड़ा फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही.
तारुवाला क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन फैल रहे कूड़ा-करकट से सड़क पर कचरे की दुर्गंध के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत और नगर परिषद की तरफ से भी इस मामले की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
बता दें कि इलाके में लगे डस्टबिन बिल्कुल खराब हो चुके हैं, जिससे लोग कूड़ा डस्टबिन के बाहर फेंकने को मजबूर हैं. प्रदेश और केंद्र सरकार पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने का सपना देख रही है. इस योजना को सफल बनाने के लिए कई करोड़ों के बजट भी दिए जा रहे हैं.
इसके लिए हर पंचायत लेवल पर ग्राउंड जीरो से कार्य किया जा रहा है, लेकिन पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां तारुवाला और वार्ड नंबर 6 की सड़क पर पॉलिथीन सबसे ज्यादा फेंके हुए नजर आ रहे है. इसका निराकरण करने के लिए नगर परिषद पांवटा साहिब और पंचायत प्रधान किसी तरीके की कार्रवाई को नहीं कर रहे हैं.