नाहन: प्रदेश में सभी सरकारी उचित मूल्य की दुकानों की समय अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब यह दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जिला मुख्यालय नाहन में सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है.
शाम 5 बजे तक खुलेंगे सरकारी डिपो
दरअसल प्रदेश में लगातार मांग उठ रही थी कि इन दुकानों की समय अवधि को बढ़ाया जाए, क्योंकि इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इन दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है. इससे पहले यह दुकानें अन्य आवश्यक सामान के लिए निर्धारित समय के दौरान 3 घंटे के लिए ही खोली जा रही थी.
आसानी से राशन खरीद सकेंगे
सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि समय अवधि बढ़ने से जहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन होगा, वहीं लोग आसानी से राशन की खरीदारी कर पाएंगे.
समस्या से मिला निजात
लोगों ने बताया कि पहले उचित मूल्य की दुकानें सीमित समय के लिए खुलती थी और इस दौरान यहां पर काफी भीड़ उमड़ती थी. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था. अब समय अवधि बढ़ाने से काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकेगी.
हर सोमवार बंद रहेंगी उचित मूल्य की दुकानें
बता दें कि सिरमौर जिला में सोमवार के दिन उचित मूल्य की यह दुकानें बंद रहेंगी. सरकारी राशन की दुकानों में कोविड-19 नियमों की पालना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी डिपू संचालकों को जारी किए गए है, ताकि किसी भी तरीके से संक्रमण के फैलने का खतरा न रहे.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती