नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब सहित प्रदेश के मैदान इलाकों में ई-रिक्शा चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ई-रिक्शा को लेकर सरकार जल्द ही एक पॉलिसी बनाने जा रही है और तब तक इन रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया गया है. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी कई लोग पांवटा साहिब में ई-रिक्शा चलाकर रोजी-रोटी कमा रहे हैं.
सरकार ई-रिक्शा को लेकर एक नई पॉलिसी बनाने जा रही है, जिसके अंतर्गत सिमित ई-रिक्शा ही शहर में चलाए जाएगें. इस विषय को लेकर परिवहन विभाग ने लोगों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार के निर्देशों के मुताबिक नई पॉलिसी आने तक नए ई-रिक्शा न खरीदे जाएं.
बता दें कि पांवटा साहिब में लंबे समय से बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चल रहे थे और ये रिक्शा सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार ही यहां चलाए जाएंगे. सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि ई-रिक्शा को लेकर सरकार जल्द ही एक पॉलिसी बनाने जा रही है, पॉलिसी के नियमों के तहत ही रिक्शा चलाए जा सकेंगे. ऐसे में जल्दबाजी में कोई रिक्शा न खरीदें ओर पॉलिसी आने के बाद ही नए वाहन की खरीददारी की जा.