शिलाई: ग्राम पंचायत शिलाई में प्रधान पद के लिए सामान्य महिला आरक्षित सीट से चार महिलाओं ने ताल ठोक दी है. वीरवार को शीला देवी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, शुक्रवार को सरिता देसाई, रीना तोमर व बालमा नेगी ने भी इसी सीट से नामांकन दाखिल किया है.
एक ही गांव से चार प्रत्याशी
बताते चलें कि चारों महिला प्रत्याशी शिलाई गांव से हैं. इस पंचायत में शिलाई और च्याना दो गांव ही हैं. च्याना गांव से उप प्रधान व शिलाई से पंचायत प्रधान बनते हैं. महिला आरक्षित सीट होने से इस बार सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं.
पीछे हटने को तैयार नहीं प्रत्याशी
कोई भी महिला प्रत्याशी एक दूसरे के समर्थन में बैठने को तैयार नहीं है. जिससे पंचायत के लोग भी असमंजस में है. बताया जा रहा है कि तीन जनवरी को शिलाई में होने वाली बैठक में ग्रामवासी इस मसले को हल करने का प्रयास करेंगे.
पर्ची सिस्टम के आधार पर चुना जाएगा पंचायत प्रधान
ग्रामीण चाहते हैं कि इस बार गांव की पंचायत सर्व सहमति से बने. जिससे गांव के लोग बेझिझक पंचायत में जाकर अपने कार्य करवा सके. ग्रामीणों का कहना है कि अगर एक प्रत्याशी के नाम पर सहमति नहीं बनी तो गांव के लोग ठारी नानी मंदिर में कसमें देकर पर्ची सिस्टम के आधार पर पंचायत प्रधान चुनेंगे.
यह भी पढ़ें-सिरमौर के विभिन्न वार्डों से कांग्रेस और बीजेपी समर्थित जिला परिषद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा