नाहन: जिला सिरमौर में कर्फ्यू में ढील के दौरान जरूरी सामानों की दुकानें चार घंटे के लिए खोली जा रही हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व फेस कवर को अनिवार्य किया गया है. नाहन शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदार प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं.
दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर नो मास्क-नो राशन के पोस्टर लगा दिए हैं. दुकानदारों का कहना है कि बिना मास्क पहने किसी को भी दुकान से सामान नहीं दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही पुलिस जवान भी बाजार में इस दिशा में लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं.
व्यापारी वर्ग के अनुसार सभी ने निर्णय लिया है कि बिना मास्क वाले लोगों को सामान नहीं दिया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी आवश्यक बनाया गया है. गुन्नूघाट बाजार के दुकानदार संदीप शर्मा ने बताया कि बिना मास्क पहने हुए व्यक्ति को राशन नहीं दिया जा रहा है. यह सभी का फैसला है और बाजार में जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है.
वहीं, बड़ा चौक बाजार स्थित डिपो होल्डर दिनेश के अनुसार कोरोना महामारी के चलते सभी दुकानदारों का यह प्रयास है कि खरीददारी करने आए लोग मास्क पहनकर ही बाजार में आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें, अन्यथा उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा. दुकानदारों के इस प्रयास की लोग भी सराहना कर रहे हैं और सभी फेस कवर का प्रयोग कर ही बाजार आ रहे हैं.
स्थानीय निवासी आशुतोष गुप्ता ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है, जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आएंगे. स्थानीय निवासी योगेश के अनुसार सरकार के दिशा-निर्देशों का दुकानदार पूरी पालन कर रहे हैं, जो कि एक बहुत ही अच्छा कदम है. ऐसे कदम उठाने से निसंदेह कोरोना को हराने में कामयाबी मिलेगी.