नाहन: कोरोना वायरस के चलते इस मुश्किल घड़ी में सिरमौर प्रशासन द्वारा जिला में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए फूड हेल्पलाइन आरंभ की गई है. इस हेल्पलाइन के तहत प्रशासन द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के फोन नंबरों की सूची भी जारी की गई है. फोन नंबर डीसी ऑफिस की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर उपलब्ध है.
दरअसल संबंधित जरूरतमंद व्यक्ति को अपने नजदीकी अधिकारी से संपर्क कर राशन, सब्जी व दूध इत्यादि आवश्यक वस्तुओं के लिए अपना नाम, फोन नंबर और पता देना होगा. इस हेल्पलाइन को उपमंडल स्तर पर विभाजित किया गया है और जिला के हर क्षेत्र में अधिकारियों को तैनात किया गया है.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए 'हमारे हाथ आपके साथ' मुहिम के तहत अलग-अलग हेल्पलाइन तैयार की जा रही है. इसी के तहत फूड हेल्पलाइन भी बनाई गई है. एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
डीसी ने बताया कि जिला के किसी भी क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्ति को 7 से 10 दिन का राशन दिया जा रहा है. इसके अलावा जो व्यक्ति खाना बनाने में असमर्थ हैं, उसे पका हुआ खाना भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, यही इस हेल्पलाइन का मकसद है. साथ ही वे लगातार लोगों से घरों में ही रहने की भी अपील कर रहे हैं, ताकि संकट की इस घड़ी को सभी के सहयोग से टाला जा सके.