राजगढ़ः राजगढ़ नगर पंचयात के वार्ड तीन में नगर पंचायत कार्यलय के नजदीक एक दुकान में सुबह करीब 3 बजे आग लग गयी. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझाई. आग बुझने तक दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.
5 लाख रुपये का नुकसान
गनीमत रही कि अग्निकांड से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना साथ लगते दुकानों में भी आग फैल सकती थी ऐसे में अग्निकांड में भारी नुकसान हो सकता था. बताया जा रहा है कि आग से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- बर्ड फ्लू से ही हुई थी कौवों की मौत, भोपाल से आई सैंपल रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें: शिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP पार्टी के कार्यकर्ता