पावंटा साहिबः पावंटा साहिब में आग लगने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दो दिनों में रेणुका और पावंटा वन मंडल मे कई जगह आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शुक्रवार दोपहर कांटी मश्वा पंचायत के खलियांटी में भी रणजीत सिंह कंवर के घर पर अचानक आग लग गयी. इस आग के बीच में परिवार भी आग के बीच फंस गया, जिन्हें आग के बीच बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के पूर्व एमएलए से जुड़े मामले में हिमाचल HC ने मांगा रिकॉर्ड
परिवार को बड़ा नुकसान
रणजीत सिंह और उनके बेटे ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों से पहले गोशाला मे बंधे पशुओं को बचाया और फिर अपने आशियाने को बचाने मे जुट गये. इस दौरान स्थातीन गोशालाएं आग की भेंट चढ़ गई, लेकिन रिहायश मकान को किसी तरह जलने से बचा लिया. इस आग की घटना से परिवार को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंची है.
नुकसान का लिया जाएगा जायजा
कांटी मश्वा पंचायत के प्रधान काहन सिंह ने मांग की है कि राजस्व विभाग मौके का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट बनाएं, ताकि पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके. तहसीलदार कमरऊ नरौत्तम लाल ने बताया कि मौके पर पटवारी को भेजकर नुकसान की रिपोर्ट बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी