पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन आग लगने से लाखों का नुकसान हो रहा है. धौला कुआं में शुक्रवार को बाइक मैकेनिक की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में 5 मोटरसाइकिल और स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए. वहीं, दुकान मालिक को लगभग 3.5 लाख का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार धौला कुआं गिरि नगर रोड पर मैकेनिक की दुकान में अचानक आग लगी देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. हालांकि आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आस पास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं.
वहीं, अग्निशमन के अधिकारी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और आगामी जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: कसौली और सनावर के जंगलों में लगी आग, तीन लोग झुलसे