नाहनः जिला मुख्यालय नाहन के जाबल का बाग में मंगलवार को हृदय विदारक घटना सामने पेश आई. इसमें राजीव सैनी ने घर के पास बने शैड में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एक माह के भीतर जिले में आत्महत्या की चौथी घटना सामने आई है. इसके चलते पूरा क्षेत्र सहम में है.
इस घटना के बारे में परिजनों को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. साथ ही राजीव को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.
राजीव सैनी के बेटे ने भी फंदा लगाकार दी थी जान
बता दें कि हाल ही में राजीव सैनी के बेटे ने भी फंदा लगाकार जान दी थी, हालांकि पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं. मगर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक की ओर से यह खौफनाक कदम बेटे की मौत के बाद डिप्रेशन में आने के कारण उठाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की मामले की पुष्टि
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने व्यक्ति की ओर से फंदा लगाकार आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक के पास को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- 108 एम्बुलेंस यूनियन ने कंपनी पर लगाया घोटाले का आरोप, विजिलेंस जांच की मांग