पांवटा साहिब: 5 जून शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में किसानों पर थोपे गए कृषि कानूनों को लेकर किसान इकट्ठा हुए और उन्होंने कृषि कानूनों की प्रतिलिपियों को जला कर अपना विरोध दर्ज किया. पांवटा साहिब में भी यमुना बाल पार्क नजदीक किसान भवन एकत्रित हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काले कृषि कानूनों की प्रतिलिपियां जलाईं गई और मौन रखा.
वहीं, निवेदक भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश और फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के फाउंडर मेंबर अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि आज के दिन किसानों पर केंद्र सरकार ने जबरन कृषि कानून थोप दिए थे. अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि इस दिन को हम काले दिवस के रूप में मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील