नाहन: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना आम किसानों के लिए सहायक साबित हो रही है. विशेषकर इस समय जब कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे समय में योजना के तहत किसानों के खाते में डाली गई राशि उनके लिए मददगार बनी है.
दरअसल सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तालों गांव के किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. मुश्किल के इस समय में किसानों को योजना के तहत लाभ मिला है, जिसके चलते उन्हें बीज व खाद लाने में सुविधा मिल सकेगी.
किसानों की मानें तो केंद्र सरकार ने किसानों के खातों में डाली जा रही दो हजार रुपए की राशि से वह मुश्किल के इस समय में अपनी पसंद के बीज व उर्वरक अधिक खरीद सकते हैं. कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच मिली राशि के लिए किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभा जताया रहे हैं.
तालों गांव के सौरभ ठाकुर ने बताया कि वह पेशे से एक छोटे किसान हैं. किसानी के साथ पशुपालन से भी जुड़े हैं. कृषि सम्मान योजना के तहत उनके खाते में पैसे आ रहे हैं, जिस कारण से उन्हें खेती में बहुत लाभ मिल रहा है.
वहीं, महिला किसान पूजा ने बताया कि उनके खाते में भी कृषि सम्मान योजना के तहत धनराशि आ रही है, जिससे अब वह अपने पसंद के अनुसार बीज व खाद खरीद सकती है. इस महत्वपूर्ण योजना के लिए प्रधानमंत्री का उन्होंने शुक्रिया अदा किया.
एक अन्य महिला किसान बिमला देवी ने बताया कि इस योजना में उनके खाते में भी धनराशि आ रही है और यह योजना उन जैसे किसानों के लिए बहुत लाभप्रद साबित हो रही है. इसके लिए वह सरकार का आभार जताती हैं.
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना सिरमौर में छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इससे जहां उन्हें आर्थिक लाभ हो रहा है, वहीं वह अपनी पसंद के अनुसार बीज और खाद खरीद पा रहे हैं.