पांवटा साहिब: किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए पांवटा साहिब से किसानों का एक बड़ा जत्था उत्तराखंड के डोईवाला के लिए रवाना हुआ है. डोईवाला में भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे.
डोईवाला में किसान महापंचायत
उत्तराखंड के डोईवाला में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस महापंचायत में प्रमुख किसान नेताओं सहित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शिरकत करेंगे. महापंचायत में हिमाचल के पांवटा साहिब क्षेत्र से भी सैकड़ों किसान शामिल होंगे.
किसान आंदोलन को समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पांवटा से किसानों का जत्था रविवार सुबह आठ बजे उत्तराखंड के डोईवाला के लिए रवाना हुआ है. बता दें की पांवटा साहिब क्षेत्र से सैकड़ों किसान आंदोलन को शुरूआत से ही अपना समर्थन दे रहे हैं. वहीं, सात अप्रैल को पांवटा साहिब में किसान महापंचायत आयोजित करने की भी तैयारी चल रही है.
पढ़ें: नौकरी के लिए फॉर्म भरना भी नहीं जानते अधिकतर युवा, चयन आयोग ने रद्द किए सैकड़ों आवेदन
पढ़ें: करोड़ों खर्च करने के बाद भी मेडिकल कॉलेज में मशीनें खराब, सरकार ने मांगा जवाब