ETV Bharat / state

7 दिन से लापता जवान के परिजनों ने सीएम और पीएम से लगाई गुहार... बोले- मेरे बेटे को घर ले आओ

अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान शिलाई का सैनिक जवान के परिजन अपने देवी-देवताओं से कर रहे हैं प्रार्थना. आंखों से आंसू बहा रही मां प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री से लगा रही मदद हैं की गुहार. सेना जवान भरत सिंह अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापता.

family of army soldier pleaded
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 2:10 PM IST

पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के शखोली गांव का निवासी भारत सिंह अरुणाचल प्रदेश में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापाता हो था. युवक के परिजनों ने प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए.

जानकारी के मुताबिक अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापता हुए सिरमौर के सेना के जवान भरत सिंह का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. सिरमौर के शखोली गांव के रहने वाले भारत सिंह का सैन्य प्रशिक्षण के दौरान पांव फिसल गया था. जिससे वह नदी में जा गिरे और अभी तक लापता है.

भरत सिंह के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है परिजन देवी देवताओं से जहां बेटे के सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे बेटे का जल्द सुराग कोई लगाया जाए. हैरानी इस बात की है कि मामले के बारे में ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही सरकार संजीदगी दिखा रही है. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कुल मिलाकर परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

बता दें कि भरत सिंह के पिता कुंदन सिंह पीडब्ल्यूडी ऑफिस पांवटा साहिब में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें सेना के एक अधिकारी का फोन आया था कि भरत सिंह का पुल से पांव फिसला और वह नदी में गिर गया था.

पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के शखोली गांव का निवासी भारत सिंह अरुणाचल प्रदेश में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापाता हो था. युवक के परिजनों ने प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए.

जानकारी के मुताबिक अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापता हुए सिरमौर के सेना के जवान भरत सिंह का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. सिरमौर के शखोली गांव के रहने वाले भारत सिंह का सैन्य प्रशिक्षण के दौरान पांव फिसल गया था. जिससे वह नदी में जा गिरे और अभी तक लापता है.

भरत सिंह के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है परिजन देवी देवताओं से जहां बेटे के सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे बेटे का जल्द सुराग कोई लगाया जाए. हैरानी इस बात की है कि मामले के बारे में ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही सरकार संजीदगी दिखा रही है. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कुल मिलाकर परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

बता दें कि भरत सिंह के पिता कुंदन सिंह पीडब्ल्यूडी ऑफिस पांवटा साहिब में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें सेना के एक अधिकारी का फोन आया था कि भरत सिंह का पुल से पांव फिसला और वह नदी में गिर गया था.

Intro:अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान शिलाई का सेनिक जवान के परिजन अपने देवी-देवताओं से कर रहे हैं प्रार्थना आंखों से आंसू बहा रही मां प्रदेश सरकार से लगा रही मदद की गुहारBody:अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापता हुए सिरमोर के सेना जवान भरत सिंह का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है हैरानी इस बात की है कि मामले को देखकर ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही सरकार को ही संजीदगी दिखा रही है। जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।



वीओ 1 अपने बेटे की सलामती के लिए दुआ मांग रहा यह परिवार उस सेना जवान का है जो सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर के शखोली गांव के रहने वाले भारत सिंह का सैन्य प्रशिक्षण के दौरान पाँव फिसल गया था जिससे वह नदी में जा गिरे और अभी तक लापता है। भरत सिंह केे माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है परिजन देवी देवताओं से जहां बेटे के सलामती की दुआ मांग रहे हैं वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे बेटे का जल्द सुराग कोई लगाया जाए।

बाईट - भरत के परिजन

हैरानी इस बात की है कि अभी तक प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन इस बारे में बेखबर नजर आ आ रहे हैै। वही हमेशा लोगों के हमेशा रहने के दावे करनेे वाले जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं

कुल मिलाकर परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट रहा है मगर हैरानी इस बात पर जरूर होती है कि हमेशा सेना के जवानों के हितेषी होने का दावा करने वाली सरकार और हमारे जनप्रतिनिधि क्यों यहां चुप्पी साधे हुए है।सवाल यह भी की क्या शहीद जवान का शव घर पहुंचने पर है नेता और अधिकारी अपनी हाजिरी लगाते है .................Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.