ETV Bharat / state

निजी फार्मा कंपनी के कर्मचारी कर रहे कर्फ्यू का उल्लंघन, आंखे मूंदे देख रहा प्रशासन - कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा

पांवटा साहिब की फार्मा कंपनियों के कर्मचारियों की ओर से निजी वाहनों का प्रयोग कर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. कंपनियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और कर्मचारी ग्रुप बनाकर खड़े हो रहे हैं. इस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

Employees of private pharma company
निजी फार्मा कंपनी के कर्मचारी कर रहे कर्फ्यू का उल्लंघन.
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:13 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब की विभिन्न फार्मा कंपनियों के कर्मचारियों की ओर से निजी वाहनों का प्रयोग कर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

कर्फ्यू के चलते प्रदेश सरकार की ओर से सभी कंपनियों को कर्मचारियों को कंपनी की बसों में बुलाने और बसों को समय-समय पर सेनिटाइज करने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन कर्मचारी अपने वाहनों से ड्यूटी पर जा रहे हैं और कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघन कर रहे हैं.

वहीं, कुछ कंपनियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और कर्मचारी ग्रुप बनाकर खड़े हो रहे हैं. इस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. निजी फार्मा कंपनियों की ओर से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन की तरफ से जरूरी सामान के लिए बाजार जा रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कंपनियों के कर्मचारी खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने बताया कि कंपनियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि उनके कर्मचारी निजी वाहन का प्रयोग ना करें और कंपनी की ओर से कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि यह मामला इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी को सौंपा जाएगा और मामले में उचित जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: प्रदेश कांग्रेस लोगों को करेगी जागरूक, कुलदीप राठौर ने जिलाध्यक्षों को दिए ये निर्देश

पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब की विभिन्न फार्मा कंपनियों के कर्मचारियों की ओर से निजी वाहनों का प्रयोग कर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

कर्फ्यू के चलते प्रदेश सरकार की ओर से सभी कंपनियों को कर्मचारियों को कंपनी की बसों में बुलाने और बसों को समय-समय पर सेनिटाइज करने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन कर्मचारी अपने वाहनों से ड्यूटी पर जा रहे हैं और कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघन कर रहे हैं.

वहीं, कुछ कंपनियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और कर्मचारी ग्रुप बनाकर खड़े हो रहे हैं. इस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. निजी फार्मा कंपनियों की ओर से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन की तरफ से जरूरी सामान के लिए बाजार जा रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कंपनियों के कर्मचारी खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने बताया कि कंपनियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि उनके कर्मचारी निजी वाहन का प्रयोग ना करें और कंपनी की ओर से कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि यह मामला इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी को सौंपा जाएगा और मामले में उचित जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: प्रदेश कांग्रेस लोगों को करेगी जागरूक, कुलदीप राठौर ने जिलाध्यक्षों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.