पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रामपुर घाट पर स्थित एक फैक्ट्री के कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकालने पर कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले को शांत किया.
वहीं, उद्योग के कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने अप्रैल में काम पर ना आने वाले मजदूरों की तनख्वाह काट ली है और बिना नोटिस के मजदूरों को काम से निकाल दिया है. ऐसे में कोरोना वायरस के दौर में गरीब व मजदूर कहां जाएंगे और इस वक्त उन्हें कोई नया काम भी नहीं मिलेगा. मजदूर युवाओं ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके ही वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. ऐसे में नौकरी से निकाल जाने पर उन्हें रोजी रोटी के लिए भी दर-बदर भटकना पड़ेगा.
मीडिया के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को शांत किया. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि मजदूर काम पर आना चाह रहे थे, लेकिन फेक्ट्री प्रबंधक ने उन्हें काम पर आने से मना कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनकर लोगों की समस्या का समाधान निकाला और दोबारा से सभी कर्मचारियों को उद्योग में प्रवेश दिलवाया.