शिलाई: शिलाई उपमंडलाधिकारी के माध्यम से युवा कांग्रेस शिलाई ने बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन प्रदेश मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व जिला प्रशासन को भेजा है और समस्या के निदान की मांग की है. शिलाई विद्युत उपमंडल के अंतर्गत क्षेत्र में 20 मार्च तक बिजली बाध्य रहने की सूचना का हवाला देते हुए कहा है कि बिजली मरम्मत कार्यों के चलते बिजली न होना स्वाभाविक है, लेकिन पिछले एक महीने से लग रहे पावर कट के चलते शिलाई उपमंडल के तमाम सरकारी कार्यालय लगभग बन्द पड़े हैं और साथ में लोगों को अलग से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान ने मांग की है कि एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार व सिविल अस्पताल में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करवाए जाएं ताकि लोगों की परेशानी दुर हो. उन्होंने कहा कि बिजली नहीं होने से आए दिन लोगों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन समस्या का समधान अभी तक नहीं हुआ है. ऐसे में अब युवा कांग्रेस ने लोगों की परेशानी को सीएम के पास ज्ञापन भेजकर अवगत कराने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ेंः- 'जयराम सरकार का बजट निराशाजनक, कर्ज की बैसाखियों के सहारे चलेगी सरकार'