पांवटा साहिब/सिरमौर: पांवटा पुलिस ने शनिवार देर शाम नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के पास से करीब 425 नशीले कैप्सूल बरामद हुए. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान युसूफ अली निवासी मिश्र वाला पांवटा साहिब के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बेहराल बैरियर पर पुलिस ने स्कूटर चालक से चेकिंग के दौरान कैप्सूल बरामद किए. आरोपी के पास काले रंग की पॉलिथीन थी, जिसमें ये कैप्सूल रखे गए थे.
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद सभी थाना प्रभारियों को नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि क्षेत्र में युवा पीढ़ी को नशे के सेवन से बचाया जा सके.
गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन नशे से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस भी समय-समय पर नशे से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करता रहती है. साथ ही युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: साहब! 'मुख्यमंत्री जी को बताना आप, मेरे मकान की हालत बहुत खराब है, मुझे घर बनवा दो'