नाहन: छह दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के समापन समारोह पर सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सभी विभागों की लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनी के विजेता व उपविजेता विभागों को सम्मानित किया.
मेले में पॉली ब्रिक्स समेत अन्य गतिविधियों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित करने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की प्रदर्शनी ने पहला स्थान हासिल किया. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए संबंधित विभाग की पीठ थप-थपाकर बधाई दी.
इसके अलावा विकासात्मक प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग को दूसरा और आयुर्वेद विभाग को तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया. मेले के समापन समारोह पर मुख्यमंत्री ने रेणु मंच से तीनों विभागों को सम्मानित किया.