ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: डॉ. राघव गुप्ता ने AIIMS की परीक्षा में हासिल किया देशभर में 11वां रैंक - AIIMS topper raghav gupta news

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के डॉ. राघव गुप्ता ने पूरे देश में पांवटा साहिब व हिमाचल का नाम रोशन किया है. ऑल इंडिया स्तर पर ऐम्स पीजी की परीक्षा में देशभर में 11 वां रैंक हासिल किया है. अब उनका चयन पीजीआई या AIIMS के लिए होगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद वह एमडी (मेडिसिन) करेंगे.

Raghav gupta
Raghav gupta
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:29 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के डॉ. राघव गुप्ता ने पूरे देश में पांवटा साहिब व हिमाचल का नाम रोशन किया है. राघव ने ऑल इंडिया स्तर पर ऐम्स पीजी की परीक्षा में देशभर में 11 वां रैंक हासिल किया है. अब उनका चयन पीजीआई या AIIMS के लिए होगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद वह एमडी (मेडिसिन) करेंगे.

डॉ. राघव गुप्ता पांवटा साहिब के परशुराम चौक के साथ लगते एकता कॉलोनी के पास रहते हैं. इनकी माता सुमन गुप्ता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजौली में लेक्चरर हैं और इनकी बहन सुरभि गुप्ता सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. परीक्षा पास करने पर घर में खुशी का माहौल है. पांवटा वासी भी इनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के डॉ. राघव गुप्ता ने पूरे देश में पांवटा साहिब व हिमाचल का नाम रोशन किया है. राघव ने ऑल इंडिया स्तर पर ऐम्स पीजी की परीक्षा में देशभर में 11 वां रैंक हासिल किया है. अब उनका चयन पीजीआई या AIIMS के लिए होगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद वह एमडी (मेडिसिन) करेंगे.

डॉ. राघव गुप्ता पांवटा साहिब के परशुराम चौक के साथ लगते एकता कॉलोनी के पास रहते हैं. इनकी माता सुमन गुप्ता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजौली में लेक्चरर हैं और इनकी बहन सुरभि गुप्ता सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. परीक्षा पास करने पर घर में खुशी का माहौल है. पांवटा वासी भी इनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं.

पढ़ें: कामयाबी: चाय वाले की दो बेटियों के साथ बेल्डर के दोनों बेटों ने पहनी खाकी

पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.