पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारूवाला में कोविड- सेंटर बनाने पर लोगों और कांग्रेस ने आपत्ती जताई. इसको लेकर तहसीलदार के माध्यम से डीसी को ज्ञापन भी भेजा गया. जिसमें कोविड सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गई.
जानकारी के मुताबिक तारूवाला पंचायत के लोगों ने कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसमे मांग की गई कोविड सेंटर को स्कूल से कही दूसरी और शिफ्ट किया जाए. इसमे कहा गया सुबह-शाम बच्चे यहा खेलते हैं. इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. साथ ही कहा गई पास में ही बैंक की ब्रांच सहित शिलाई जाने का रास्ता भी है. यहां दिनभर आवाजाही बनी रहती है. तहसीलदार ने आश्वसन दिया. डीसी को ज्ञापन भेजकर समस्या को बताया जाएगा.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया तारूवाला क्षेत्र में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया.ऐसे में यहां के लोगों को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री एरिया इसी के पास है. एसबीआई बैंक, शिलाई को जाने वाली सड़क जाती है. ऐसे में ज्यादा खतरा रहेगा. किसान भवन और नगर परिषद का भवन काफी समय से खाली पड़ा हुआ. हॉस्पिटल में न डॉक्टर न नर्स वहां की बिल्डिंग भी खाली जैसी है वहां कोविड सेंटर बनाया जाना चाहिए. तहसीलदार कपिल ने बताया कि तारूवाला पंचायत के लोगों ने एक ज्ञापन दिया. जिसे उपायुक्त तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : शुक्रवार रात से अगले दो दिनों तक नाहन शहर फिर रहेगा सील, प्रशासन ने जारी किए आदेश