पांवटा साहिब: शहर के ऐतिहासिक देई साहिबा मंदिर के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. यहां बड़ी संख्या में रोज लोग आते-जाते हैं, लेकिन कीचड़ में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
यात्रियों का कहना है कि इस कीचड़ में पैदल चलना दुश्वार हो गया है. पानी की सुविधा यहां नहीं है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. जिसके चलते राहगीरों को रोजाना बाहरी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. चंडीगढ़ जा रहे यात्री ने बताया कि इस कीचड़ में पैदल चलना तो क्या देखकर भी डर लगता है.
बसों के कंडक्टर और चालकों ने बताया कि अस्थाई बस स्टैंड की खस्ता हालत को देखकर यहां पर सवारियों का आना बिल्कुल कम हो गया है. जिसके चलते बसों के मालिकों को घाटा उठाना पड़ रहा है. बसों को निकालने में परेशानी उठाना पड़ती है. कई बार तो बस फंस जाती है. इससे पूरा टाइम टेबल बिगड़ जाता है. 1 फीट कीचड़ में बसों को चलाना मुश्किल भरा काम हैं.
जिला रीजनल मैनेजर शेख ने बताया कि 10 दिनों के भीतर बस स्टैंड का कार्य पूरा हो जाएगा.