ETV Bharat / state

पांवटा में पैर फिसलने से चली बंदूक, एक युवक की मौत - bullet fired in paonta

पांवटा साहिब में गलती से गोली चलने के चलते एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. हादसा शिकार के निकलने के दौरान हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Death due to accidental firing in Paonta Sahib)

पांवटा में पैर फिसलने से चली बंदूक, एक युवक की मौत
पांवटा में पैर फिसलने से चली बंदूक, एक युवक की मौत
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:42 AM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में गलती से गोली चलने के चलते एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. हादसा शिकार के निकलने के दौरान हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेहर सिंह S/O जालम सिंह निवासी गांव डाण्डा कालाआम्ब तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि धर्म सिंह उसका छोटा भाई था. बीती शाम को वह और उसका छोटा भाई धर्म सिंह अपने मामा के घर बस्ताना (बांस) मुड़ा लेकर गए थे. वह और उनका छोटा भाई रिश्तेदार यशवन्त सिंह के साथ शाम करीब 6 बजे शिकाल के लिए जंगल की तरफ निकले. (Accidentally shot in Paonta)

पैर फिसला और चल गई बंदूक: भाई धर्म सिंह आगे-आगे चल रहा था उसके पीछे यशवन्त सिंह अपनी बंदूक को कंधे पर लटका कर चल रहा था. मैं पीछे-पीछे चल रहा था. रास्ते में यशवन्त सिंह का पैर फिसल गया और बंदूक नीचे गिर गई और गोली चल गई. गोली आगे चल रहे छोटे भाई धर्म सिह की बाई टांग के घुटने के पीछे लगी. भाई को पांवटा अस्पताल लाया गया. पांवटा साहिब में डॉक्टर ने धर्म सिंह को मृत घोषित कर दिया. यह हादसा यशवन्त सिंह की लापरवाही से हुआ, जिसमें छोटे भाई धर्म सिंह की मौत हो गई. (bullet fired in paonta)

पुलिस ने किया मामला दर्ज: उधर शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ धारा 336,304 IPC व 25-54-59 Arms Act के तहत पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है. (Death due to accidental firing in Paonta Sahib)

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में गलती से गोली चलने के चलते एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. हादसा शिकार के निकलने के दौरान हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेहर सिंह S/O जालम सिंह निवासी गांव डाण्डा कालाआम्ब तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि धर्म सिंह उसका छोटा भाई था. बीती शाम को वह और उसका छोटा भाई धर्म सिंह अपने मामा के घर बस्ताना (बांस) मुड़ा लेकर गए थे. वह और उनका छोटा भाई रिश्तेदार यशवन्त सिंह के साथ शाम करीब 6 बजे शिकाल के लिए जंगल की तरफ निकले. (Accidentally shot in Paonta)

पैर फिसला और चल गई बंदूक: भाई धर्म सिंह आगे-आगे चल रहा था उसके पीछे यशवन्त सिंह अपनी बंदूक को कंधे पर लटका कर चल रहा था. मैं पीछे-पीछे चल रहा था. रास्ते में यशवन्त सिंह का पैर फिसल गया और बंदूक नीचे गिर गई और गोली चल गई. गोली आगे चल रहे छोटे भाई धर्म सिह की बाई टांग के घुटने के पीछे लगी. भाई को पांवटा अस्पताल लाया गया. पांवटा साहिब में डॉक्टर ने धर्म सिंह को मृत घोषित कर दिया. यह हादसा यशवन्त सिंह की लापरवाही से हुआ, जिसमें छोटे भाई धर्म सिंह की मौत हो गई. (bullet fired in paonta)

पुलिस ने किया मामला दर्ज: उधर शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ धारा 336,304 IPC व 25-54-59 Arms Act के तहत पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है. (Death due to accidental firing in Paonta Sahib)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.