ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में यमुना किनारे मिला UP के 21 साल के युवक का शव, नशे के आदी था मृतक - Dead Body Found In Paonta Sahib

पांवटा साहिब में यमुना किनारे से युवक का शव बरामद हुआ (Dead body of youth found in Paonta) है. सहारनपुर यूपी के रहनेवाले युवक का नदी के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि युवक नशे का आदी था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Dead Body Found In Paonta Sahib
पुलिस थाना पांवटा साहिब.
author img

By

Published : May 14, 2023, 3:46 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला कोंचवैली बहराल की है जहां यमुना नदी के किनारे से 21 वर्षीय युवक का शव मिला है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसकी जानकरी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान 21 वर्षीय राजन कुमार के रूप में हुई है.

'नशे का आदी था युवक': बताया जा रहा है कि राजन नशे करने का आदी था. राजन के परिवार के लोगों ने बताया कि वह सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं. दो वक्त की रोटी के लिए पांवटा साहिब परिवार के साथ पहुंचे थे, लेकिन यहां आकर राजन नशे का आदी हो गया. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही राजन नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटा था और अब उसका शव यमुना के किनारे मिला है.

"शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की गहनता से जांच की जा रही है." :- अशोक चौहान, थाना प्रभारी

परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि शायद अब वह नशा छोड़ देगा, लेकिन अब इस हादसे ने सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया है. बता दें कि पांवटा साहिब वार्ड नंबर 9, 10 गोंदपुर में स्नेक और दूसरे खतरनाक नशे का व्यापार बड़ी तादाद में किया जा रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बादी हो रही है. शहर और ग्रामीण इलाके के साथ-साथ अब सतौन, कफोटा, शिलाई यह पहाड़ी इलाके भी अपने युवाओं को नशे का आदी होने से नहीं बचा पा रहे हैं.

नशा बेचने वालों का हो सामाजिक बहिष्कार: वहीं, पांवटा साहिब के लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा बनाई गई स्थानीय कमेटियों के माध्यम से नशा बेचने वाले लोगों को पहले सामाजिक धारा में वापस लाने का प्रयास किया जाए और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उनका पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. इस पूरे काम में पुलिस द्वारा वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई पुलिस मित्र कमेटियों के लोगों को सक्रिय करना चाहिए ताकि समाज को नशे से दूर चित करने वाले लोगों पर सामाजिक और मानसिक दबाव बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib Road Accident: बागरण पुल के समीप पलटा ट्रॉला, निर्माण कार्य में देरी से स्थानीय नाराज

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला कोंचवैली बहराल की है जहां यमुना नदी के किनारे से 21 वर्षीय युवक का शव मिला है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसकी जानकरी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान 21 वर्षीय राजन कुमार के रूप में हुई है.

'नशे का आदी था युवक': बताया जा रहा है कि राजन नशे करने का आदी था. राजन के परिवार के लोगों ने बताया कि वह सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं. दो वक्त की रोटी के लिए पांवटा साहिब परिवार के साथ पहुंचे थे, लेकिन यहां आकर राजन नशे का आदी हो गया. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही राजन नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटा था और अब उसका शव यमुना के किनारे मिला है.

"शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की गहनता से जांच की जा रही है." :- अशोक चौहान, थाना प्रभारी

परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि शायद अब वह नशा छोड़ देगा, लेकिन अब इस हादसे ने सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया है. बता दें कि पांवटा साहिब वार्ड नंबर 9, 10 गोंदपुर में स्नेक और दूसरे खतरनाक नशे का व्यापार बड़ी तादाद में किया जा रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बादी हो रही है. शहर और ग्रामीण इलाके के साथ-साथ अब सतौन, कफोटा, शिलाई यह पहाड़ी इलाके भी अपने युवाओं को नशे का आदी होने से नहीं बचा पा रहे हैं.

नशा बेचने वालों का हो सामाजिक बहिष्कार: वहीं, पांवटा साहिब के लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा बनाई गई स्थानीय कमेटियों के माध्यम से नशा बेचने वाले लोगों को पहले सामाजिक धारा में वापस लाने का प्रयास किया जाए और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उनका पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. इस पूरे काम में पुलिस द्वारा वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई पुलिस मित्र कमेटियों के लोगों को सक्रिय करना चाहिए ताकि समाज को नशे से दूर चित करने वाले लोगों पर सामाजिक और मानसिक दबाव बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib Road Accident: बागरण पुल के समीप पलटा ट्रॉला, निर्माण कार्य में देरी से स्थानीय नाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.