नाहन: उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने नाहन व इसके साथ लगते क्षेत्रों की विभिन्न दुकानों, रेस्टरेंटों व ढाबों का औचक निरीक्षण किया. बिना किसी सूचना के निरीक्षण पर पहुंचे उपायुक्त को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच कर 30 हजार से अधिक के चालान किए.
कई दुकानदारों के पास खाद्य सुरक्षा के लाइसेंस भी मौके पर नहीं पाए गए. इस दौरान उपायुक्त ने सभी व्यवसासियों से कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी किए गए निर्देशों के तहत कार्य करने की भी अपील की.
दरअसल, निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गैर बायोडिग्रेडेबल कचरा नियंत्रण और संस्थागत लिटरिंग को रोकने के लिए खजुरना में लगभग 20 हजार से अधिक का चालान मौके पर ही किया और आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट के तहत विभिन्न दवा विक्रेता की दुकानों में सेनिटाइजर और फेस मास्क की उपलब्धता की भी जांच की. इसके अलावा उपायुक्त ने तीन रेस्टोरेंट के 10 हजार के चालान भी मौके पर किए.
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने कहा कि 4 विभागों के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान रेस्टोरेंट्स व ढाबों की जांच की गई और कोरोना वायरस के मद्देनजर दिए गए निर्देशों के तहत कार्य की जांच की गई. साथ ही ढोना-पत्तलों का इस्तेमाल करने का ढाबे व रेस्टोरेंट्स वालों से आग्रह किया गया है.
उपायुक्त ने इस बीच निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबार में फूड सेफ्टी एक्ट के तहत भी खामियां पाई, जिसके तहत मौके पर खुले में रखे ब्रेड पकौड़े व गुंदा हुआ आटा, रिफाइंड तेल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: ये संस्था मात्र 5 रुपये में दे रही मास्क, 1 परिवार को मिलेंगे 4 मास्क