ETV Bharat / state

डीसी सिरमौर ने किया आयुष मेले का शुभारंभ, 130 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच - आयुष ग्राम योजना का उद्देश्य

कोलर ग्राम पंचायत के सुखचैनपुर गांव में आयुष मेले का डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने वीरवार को किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलावासियों से अपने जीवन में आधुनिक शैली के खानपान की जगह आयुर्वेद में बताए गए परंपरागत खानपान को ही अपना कर स्वस्थ जीवन यापन करने का संदेश दिया है.

DC Sirmour Dr. RK Paruthi inaugurated Ayush Fair in Coller Village
फोटो.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:57 PM IST

नाहनः जिला के कोलर ग्राम पंचायत के सुखचैनपुर गांव में आयुष मेले का डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने वीरवार को किया. इस दौरान उन्होंने जिलावासियों से अपने जीवन में आधुनिक शैली के खानपान की जगह आयुर्वेद में बताए गए परंपरागत खानपान को ही अपना कर स्वस्थ जीवन यापन करने का संदेश दिया है.

उन्होंने लोगों से बीमारियों से बचने के लिए ऋतुचर्या के अतंर्गत मौसमानुसार खानपान व रहन सहन, मादक पदार्थ रहित जीवन जीने, योग व प्राणायाम को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया.

आयुष ग्राम योजना

डीसी ने बताया कि आयुष विभाग की ओर से संचालित की जा रही आयुष ग्राम योजना के तहत कोलर, बनकलां व सतीवाला गांव में वर्ष भर अनेक कार्यक्रम चलाए गए थे, ताकि ग्रामवासी स्वस्थ, सुखी और स्वावलंबी बन सकें.

जागरूकता शिविर भी आयोजित

इन कार्यक्रमों में युवा, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग, प्राकृतिक खेती, घरेलू मसालों से प्राथमिक उपचार, जड़ी बूटियों की खेती का प्रशिक्षण दिया गया और वन संरक्षण व औषधीय पौधे संबंधित जागरूकता शिविर भी आयोजित किए गए.

लोगों को आरोग्य बनाना आयुष ग्राम योजना का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि आयुष ग्राम योजना का उद्देश्य गांव के लोगों को आरोग्य बनाना, पर्यावरण शुद्धि, शुद्ध पेयजल, प्राकृतिक व जैविक खेती, गौ संवर्धन, गांव के लिए सामूहिक व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत गांव बनकला में एक औषधीय वाटिका भी स्थापित की गई है, जिसमें सामान्यजन औषधीय पौधों की पहचान कर उनके उपयोग बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं.

130 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

वहीं, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आज आयोजित आयुष मेले में 130 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन के ड्रॉप्स डीसी सिरमौर द्वारा 18 बच्चों को पिलाई गई.

60 लोगों को जैविक खाद बांटी

इसके अलावा कोलर गांव के लगभग 60 लोगों को जैविक खाद वितरित की गई और 25 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को स्टीम इनहेलर दिए गए. इस कार्यक्रम में डीपीओ आईसीडीएस राजेंद्र नेगी, प्रोजेक्ट अधिकारी आयुष ग्राम डॉ. प्रमोद पारिख, नोडल अधिकारी आयुष ग्राम डॉ. कुलदीप, एसडीएमओ डॉ. प्रेम मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सांसद और अनुराग ठाकुर के बीच हुई गर्मागर्म बहस

नाहनः जिला के कोलर ग्राम पंचायत के सुखचैनपुर गांव में आयुष मेले का डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने वीरवार को किया. इस दौरान उन्होंने जिलावासियों से अपने जीवन में आधुनिक शैली के खानपान की जगह आयुर्वेद में बताए गए परंपरागत खानपान को ही अपना कर स्वस्थ जीवन यापन करने का संदेश दिया है.

उन्होंने लोगों से बीमारियों से बचने के लिए ऋतुचर्या के अतंर्गत मौसमानुसार खानपान व रहन सहन, मादक पदार्थ रहित जीवन जीने, योग व प्राणायाम को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया.

आयुष ग्राम योजना

डीसी ने बताया कि आयुष विभाग की ओर से संचालित की जा रही आयुष ग्राम योजना के तहत कोलर, बनकलां व सतीवाला गांव में वर्ष भर अनेक कार्यक्रम चलाए गए थे, ताकि ग्रामवासी स्वस्थ, सुखी और स्वावलंबी बन सकें.

जागरूकता शिविर भी आयोजित

इन कार्यक्रमों में युवा, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग, प्राकृतिक खेती, घरेलू मसालों से प्राथमिक उपचार, जड़ी बूटियों की खेती का प्रशिक्षण दिया गया और वन संरक्षण व औषधीय पौधे संबंधित जागरूकता शिविर भी आयोजित किए गए.

लोगों को आरोग्य बनाना आयुष ग्राम योजना का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि आयुष ग्राम योजना का उद्देश्य गांव के लोगों को आरोग्य बनाना, पर्यावरण शुद्धि, शुद्ध पेयजल, प्राकृतिक व जैविक खेती, गौ संवर्धन, गांव के लिए सामूहिक व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत गांव बनकला में एक औषधीय वाटिका भी स्थापित की गई है, जिसमें सामान्यजन औषधीय पौधों की पहचान कर उनके उपयोग बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं.

130 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

वहीं, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आज आयोजित आयुष मेले में 130 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन के ड्रॉप्स डीसी सिरमौर द्वारा 18 बच्चों को पिलाई गई.

60 लोगों को जैविक खाद बांटी

इसके अलावा कोलर गांव के लगभग 60 लोगों को जैविक खाद वितरित की गई और 25 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को स्टीम इनहेलर दिए गए. इस कार्यक्रम में डीपीओ आईसीडीएस राजेंद्र नेगी, प्रोजेक्ट अधिकारी आयुष ग्राम डॉ. प्रमोद पारिख, नोडल अधिकारी आयुष ग्राम डॉ. कुलदीप, एसडीएमओ डॉ. प्रेम मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सांसद और अनुराग ठाकुर के बीच हुई गर्मागर्म बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.