नाहन: जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर की ओर से हिंदी दिवस के अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने एक अधिकारी व दो कर्मचारियों को राजभाषा पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया. इन्हें ये सम्मान शासकीय कार्यों में हिंदी का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए दिया गया.
राजभाषा पुरस्कार-2020 से सम्मानित होने वालों में उत्कृष्ट अधिकारी वर्ग में सहायक लोक संपर्क अधिकारी हेमंत नेगी व कर्मचारी वर्ग में सुदेश तोमर, लिपिक कार्यालय उपमंडल अधिकारी नाहन व जसवीर जरयाल कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रोद्योगिकी जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय नाहन शामिल हैं.
दरअसल सिरमौर जिला में राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. हिंदी को लोकप्रिय बनाने के मकसद से भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग अनेक आयोजन कर रहा है. इस बार कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम ऑनलाइन किए हैं. इसी कड़ी में शासकीय कार्यों में सर्वाधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करने वालों को आज सम्मानित किया गया.
वहीं, राजभाषा पखवाड़े के तहत जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने स्कूली बच्चों के लिए भी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी व लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है. जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि आज जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने एक अधिकारी व 2 कर्मचारियों को राजभाषा पुरस्कार-2020 से उपायुक्त ने सम्मानित किया है.
उन्होंने बताया कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करता है। राजभाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. कुल मिलाकर राजभाषा हिंदी को लोकप्रिय बनाने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है और वर्ष भर इसके प्रचार व प्रसार के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन करता है.