नाहनः सिरमौर जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों पर सिरमौर प्रशासन हरकत में आ गया है. शनिवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मेडिकल टीम के अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज नाहन के साथ अन्य चिन्हित स्थलों का दौरा किया, जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जानी है.
कोरोना को लेकर अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाने का प्रयास शुरू
दरअसल जिस तरह से जिला में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, उसको देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाने का प्रयास शुरू हो गया है, जिसके तहत डीसी ने मेडिकल कॉलेज के बाद जिला परिषद भवन का भी दौरा किया. इसके बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
सरकार को भेजी जाएगी निरीक्षण की रिपोर्ट
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जाए, ताकि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमितों के लिए व्यवस्थाएं जुटाई जा सके.
बता दें कि बीते शुक्रवार को कोविड-19 की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन का दौरा किया था और इस दौरान जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे. मेडिकल कॉलेज में बिस्तरों की क्षमता को 110 तक बढ़ाया जाएगा, जबकि आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन को समर्पित कोविड केयर केंद्र के रूप में समर्पित किया जाएगा, जिसमें 25 अतिरिक्त बिस्तरों की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- भय व मानिसक तनाव से अधिक गंभीर हो जाता है कोरोनाः डॉ. विमल भारती