ETV Bharat / state

DC ने लोगों से की ग्रीन दिवाली मनाने की अपील, कोविड प्रोटोकाॅल पालन करना भी जरूरी - नाहन में ग्रीन दिवाली

त्योहारी सीजन को लेकर प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में डीसी सिरमौर ने जिलावासियों से ग्रीन दीवाली मनाने की अपील की है. प्रशासन ने इस साल दिपावली पर कम से कम पटाखे फोड़ने का आह्वान किया है, साथ ही गोमयी ज्योति नाम से बाजार में उतारे गए गोबर के दीयों को जलाकर दिवाली मनाने की अपील भी की है

DC Sirmaur
DC ने लोगों से की ग्रीन दिवाली मनाने की अपील
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:10 AM IST

नाहन: नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के निर्देशों पर सिरमौर प्रशासन ने भी जिलावासियों से इस बार ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की है. प्रशासन ने दीपावली पर जहां कम से कम पटाखे फोड़ने का आह्वान किया है, वहीं इस बार गोमयी ज्योति नाम से बाजार में उतारे गए गोबर के दीयों को जलाकर दीवाली रोशन करने की अपील भी की है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि एनजीटी ने निर्देशों के मुताबिक जहां पर एयर पॉल्यूशन की समस्या है, वहां पर पटाखों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीसी ने कहा कि जिला के कालाअंब व पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्रों में हालांकि पिछले एक साल से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी इस मामले में सचेत रहने की जरूरत है. लिहाजा ज्यादा स्मोक वाले पटाखों का उनका कम से कम इस्तेमाल करें और ग्रीन दीवाली मनाएं. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए गोमयी ज्योति दीपक जलाएं और खुशियां मनाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर ने कहा कि त्योहारों के साथ-साथ जिलावासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना संकट टला नहीं है. अब भी जिला में 100 के आसपास सप्ताह भर से केस है. जैसे की संभावना जताई जा रही है कि दीपावली के पश्चात कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है. ऐसा सिरमौर में न हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें. इससे संक्रमण से बचाव हो सकता है.

बता दें कि नवंबर 2019 के मानक में प्रदेश के किसी भी शहर में तय से ज्यादा प्रदूषण का स्तर नहीं पाया गया है. लिहाजा इस वजह से समूचे हिमाचल में दीपावली के दिन रात्रि 8 से 10 बजे तक 2 घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें: सीयू कैंपस निर्माण को लेकर अनुराग ठाकुर ने जताई नाराजगी, 14 दिन में मांगी रिपोर्ट

नाहन: नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के निर्देशों पर सिरमौर प्रशासन ने भी जिलावासियों से इस बार ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की है. प्रशासन ने दीपावली पर जहां कम से कम पटाखे फोड़ने का आह्वान किया है, वहीं इस बार गोमयी ज्योति नाम से बाजार में उतारे गए गोबर के दीयों को जलाकर दीवाली रोशन करने की अपील भी की है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि एनजीटी ने निर्देशों के मुताबिक जहां पर एयर पॉल्यूशन की समस्या है, वहां पर पटाखों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीसी ने कहा कि जिला के कालाअंब व पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्रों में हालांकि पिछले एक साल से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी इस मामले में सचेत रहने की जरूरत है. लिहाजा ज्यादा स्मोक वाले पटाखों का उनका कम से कम इस्तेमाल करें और ग्रीन दीवाली मनाएं. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए गोमयी ज्योति दीपक जलाएं और खुशियां मनाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर ने कहा कि त्योहारों के साथ-साथ जिलावासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना संकट टला नहीं है. अब भी जिला में 100 के आसपास सप्ताह भर से केस है. जैसे की संभावना जताई जा रही है कि दीपावली के पश्चात कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है. ऐसा सिरमौर में न हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें. इससे संक्रमण से बचाव हो सकता है.

बता दें कि नवंबर 2019 के मानक में प्रदेश के किसी भी शहर में तय से ज्यादा प्रदूषण का स्तर नहीं पाया गया है. लिहाजा इस वजह से समूचे हिमाचल में दीपावली के दिन रात्रि 8 से 10 बजे तक 2 घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें: सीयू कैंपस निर्माण को लेकर अनुराग ठाकुर ने जताई नाराजगी, 14 दिन में मांगी रिपोर्ट

Last Updated : Nov 11, 2020, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.