नाहन: सिरमौर जिला में भी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चल रहे कोविड टीका उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीब 36 हजार लोगों की अब तक वैक्सीनेशन की जा चुकी है. जिला भर में 18 वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को टीके लगाने का काम चल रहा है. अब लोग भी टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं.
53 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
दरअसल जिला में अब तक 53 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. 45 साल से अधिक उम्र के जिला में करीब एक लाख 41 हजार लोग हैं, जिनमें से 36 हजार के करीब वैक्सीनेशन हो चुकी है. लिहाजा सिरमौर प्रशासन ने शेष बचे लोगों से भी जल्द से जल्द कोविड वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया है.
80 वैक्सीनेशन सेंटर
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला में भी टीका उत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए जिला में 80 वैक्सीनेशन सेंटर क्रियान्वित है.
45 साल ज्यादा के एक लाख 41 हजार लोग
जिला में अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन हो चुकी है. 45 साल से अधिक उम्र के जिला में करीब एक लाख 41 हजार के आसपास लोग हैं, जिसमें से 36 हजार की वैक्सीनेशन हो चुकी है, जबकि शेष लोगों से डीसी सिरमौर ने आग्रह किया कि करना चाहेंगे कि निसंकोच नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में जाएं और अपना टीकाकरण करवाएं.
ये भी पढ़ें: राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, किसानों व बागवानों के हितों से खिलवाड़ करने के लगाए आरोप