नाहनः सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव में करीब सााढ़े 3 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव के मद्देनजर डीसी ललित जैन आज मीडिया से रूबरू हुए.
डीसी ने कहा कि सिरमौर में इस बार कुल 3 लाख 59 हजार 758 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. जिला में 560 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिन पर 2240 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी.
इस बार सिरमौर जिला के कई पोलिंग बूथों की लाइव टेलिकास्ट भी देखी जा सकेगी. डीसी ने कहा कि जिला में करीब दो दर्जन से अधिक बूथों की बेब लाइव टेलिकास्टिंग की जाएगी, जहां की हर गतिविधि को लाइव देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो ऐसे पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, जहां सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात रहेगी.
डीसी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.