नाहन: डिजिटल इंडिया को लोकप्रिय बनाने व सरकारी कर्मियों को इसकी उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करने के इरादे से सिरमौर के राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए डीसी ऑफिस के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में कर्मचारियों को डिजिटल इंडिया के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. इस बैठक में सिरमौर जिला के राजस्व विभाग के कर्मियों ने भाग लिया और डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी प्राप्त की. डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि समय-समय पर सभी विभागों को डिजिटल इंडिया के बारे में प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा, ताकि उन्हें अपने कार्य में आसानी हो सके.
डीसी ने कहा कि ये बैठक सरकारी कर्मियों को डिजिटल इंडिया के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित की गई है. मंगलवार को जिला के सभी कार्यालय डिजिटल हो गए हैं. ऐसे में सभी विभागों को डिजिटल कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई.कुल मिलाकर जिला प्रशासन डिजिटल इंडिया को लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों की सहभागिता को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा रहा है.