नाहन: पच्छाद उपचुनाव में शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन था. अंतिम दिन बीजेपी से बागी नेत्री व आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी ने सराहां में जोरदार प्रचार किया. इस दौरान दयाल प्यारी ने जहां चुनाव में जीत का दावा किया. वहीं, स्थानीय बीजेपी नेतृत्व पर भी जमकर हमला बोला.
दयाल प्यारी ने कहा कि वे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की सभी 60 पंचायतों व एक नगर पंचायत का दौरा कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का समर्थन मिल रहा है और मुझे अपनी जीत का विश्वास हो गया है. दयाल प्यारी ने कहा कि स्थानीय नेतृत्व की तानाशाही से वो क्षेत्र की जनता को आजाद करवाना चाहती है. उन्होंने कहा यहां तानाशाही इस कदर हावी है कि मुख्यमंत्री को दर-दर जाकर वोट मांगने पड़ रहे हैं. दयाल प्यारी ने प्रदेश सरकार पर पच्छाद की जनता ठगने का आरोप लगाया.
कुल मिलाकर दयाल प्यारी के आजाद प्रत्याशी के तौर पर उतरने के बाद पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव त्रिकोणीय हो गया है. वहीं, यह सीट सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल भी बन गई है साथ ही यहां से सांसद सुरेश कश्यप व कृषि व्यापन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी की साख भी दांव पर लगी है.