नाहनः पच्छाद उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा की जीत का अंतर काफी कम रहा, लेकिन फिर भी भाजपा अपनी साख बचाने में कामयाब रही और वहीं भाजपा से बागी हुई आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी ने 11698 वोट लेकर अपना दम दिखा दिया.
चुनावी नतीजों के बाद आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी ने पच्छाद की जनता और अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि 10 से 12 दिन के प्रचार के बाद भी इतना जनमत पाने पर उन्हें खुशी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता पच्छाद में डेरा जमाकर बैठे थे और क्षेत्र का मतदाता डरा हुआ था. वहीं दयाल प्यारी ने कहा कि प्रदेश और देश में सरकार होने के बावजूद भी पच्छाद में भाजपा को सिर से पांव का जोर लगाना पड़ा.
बता दें दयाल प्यारी जिला परिषद सदस्य हैं और वो पच्छाद से भाजपा के टिकट की दावेदार थी. भाजपा हाईकमान ने यहां से रीना कश्यप को टिकट दिया जिसके बाद भाजपा के आशीष सिकटा और दयाल प्यारी ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. मान मुनव्वल के बाद सिकटा ने नामांकन वापस लिया और वहीं दयाल प्यारी आखिर तक मैदान में डटी रही.
बता दें पच्छाद में पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और यहां 73 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बड़े बीजेपी नेताओं ने यहां लगा जनसंपर्क किया . वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम भी काफी सशक्त उम्मीदवार थे. इस उपचुनाव में भाजपा की रीना कश्यप को 22167 मत, कांग्रेस के गंगूराम मुसाफिर को 19359 मत और तीसरे स्थान पर बीजेपी की बागी नेता दयाल प्यारी को 11698 वोट मिले.