नाहनः ददाहू में चल रहा डीएवीएन स्कूल एक बार फिर विवादों में है. बस हादसे के बाद इस शिक्षा बोर्ड ने स्कूल की 9वीं व 10वीं की मान्यता रद्द कर दी है. अब एलीमेंट्री शिक्षा विभाग के सामने भी स्कूल संबंधी कई तथ्य सामने आए हैं.
हैरानी की बात है कि स्कूल के पास पांच साल की रिकॉग्निशन तो है, लेकिन हर साल की जाने वाली रिन्यूअल इस साल नहीं करवाई गई. मतलब साफ है कि एलीमेंट्री शिक्षा विभाग से बिना मान्यता के ही स्कूल चलाया जा रहा था. बुधवार को शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री ने स्कूल का दौरा किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए.
पहला ये कि स्कूल बिना रिन्यूअल के चल रहा है. स्कूल की बिल्डिंग खराब है. इसके अलावा स्कूल के कमरे भी हवादार नहीं है. खेलने के लिए मैदान नहीं है, हालांकि सवाल यह भी है कि शिक्षा विभाग ने बिना रिन्यूअल के चल रहे इस स्कूल पर पहले ही क्यों कार्रवाई अमल में नहीं लाई. जिला सिरमौर में इस स्कूल के अलावा नाहन में चल रहा दूसरा स्कूल भी बिना मान्यता के चल रहा है. इस स्कूल ने भी रिन्यूवल नहीं करवाया है. ऐसे में कहीं न कहीं शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि स्कूल के रिन्यूअल के लिए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी, ग्राउंड व पॉल्यूशन आदि सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. इन्हें शिक्षा विभाग में स्कूल की रिन्यूवल के लिए जमा करवाना होता है.
उधर, शिक्षा उपनिदेशक विपिन शर्मा ने बताया कि स्कूल की फिजिकल वेरिफिकेशन की गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल का रिन्यूअल नहीं कराया गया था. साथ ही कमरों की हालत भी सही नहीं पाई गई. स्कूल मैदान भी नहीं था और विभाग कार्रवाई में जुट गया है. फिलहाल ने बताया कि अभी पहली से 8वीं कक्षा तक क्लास चलेगी और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.